मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 11 अक्टूबर को अपना 80वां जन्मदिन मनाएंगे और उनके फैंस उन्हें बधाई देने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन (FHF) के शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर और फिल्म निर्माता आर बाल्की ने अमिताभ बच्च ने के बर्थडे पर चल रहे 'बच्चन: बैक टू द बिगिनिंग' फेस्टिलस में बिग बी के को विश करने का एक खास प्लान बनाया है.
शिवेंद्र ने पिंकविला को बताया कि देर रात के शो में अमिताभ की फिल्म की स्क्रीनिंग करने वाले सिनेमाघरों में आधी रात को दर्शकों के लिए एक्टर का बर्थडे सॉन्ग गाने के लिए स्क्रीनिंग बंद हो जाएगी.
देश भर में मेगास्टार के सम्मान में 'बैक टू द बिगिनिंग' फेस्टिवल रखा गया जिसमें अमिताभ की ब्लॉकबस्टर फ़िल्में शामिल की गई हैं. 8 से 11 अक्टूबर तक चलने वाले इस फिल्म फेस्टिवल में मुंबई के पीवीआर जुहू में फिल्म 'डॉन' (Don) समेत अमिताभ की अन्य फिल्मों की स्क्रीनिंग की गई.
FHF के संस्थापक शिवेंद्र ने पिंकविला को बताया कि जुहू पीवीआर में आज हम 'अमर अकबर एंथनी' चलाएंगे और फिल्म उद्योग की कई हस्तियां इस स्क्रीनिंग में भाग ले रहीहैं, जहां वे 12 बजे बच्चन जी के लिए 'हैप्पी बर्थडे'सॉन्ग गाने के लिए हमारे साथ शामिल होंगे.
रिपोर्ट के मुताबिक, आर बाल्की ने भी अपने दोस्तों और सहकर्मियों को एक संदेश भेजकर उन्हें आज रात होने वाली 'अमर अकबर एंथनी' की स्क्रीनिंग का हिस्सा बनने के लिए कहा है.
रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि अमिताभ बच्चन अपना 80वां जन्मदिन मनाने के लिए परिवार के साथ तिरुपति मंदिर जा सकते हैं.
'ऊंचाई' के निर्माताओं ने उनके बर्थडे से पहले एक नया पोस्टर का शेयर किया, जिसमें एक्टर के किरदार अमित श्रीवास्तव के बारे में बताया गया है. सूरज बड़जात्या द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म 'ऊंचाई'11 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.