बॉलीवुड के दिग्गज स्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 11 अक्टूबर को अपना 80वां जन्मदिन मनाएंगे. उनके फैंस के बीच बर्थडे को स्पेशल बनाने के लिए चार दिन का फिल्म फेस्टिवल रखा गया है. फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन की ओर से फिल्म फेस्टिवल 'बैक टू द बिगिनिंग' में शबाना आज़मी (Shabana Azmi) भी शामिल हुई. 8 से 11 अक्टूबर तक चलने वाले इस फिल्म फेस्टिवल की मुंबई के पीवीआर जुहू में फिल्म 'डॉन' (Don) समेत अमिताभ की अन्य फिल्मों की स्क्रीनिंग की गई.
जहां से शबाना ने एक वीडियो अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है और कैप्शन लिखा, 'अविश्वसनीय दर्शक'. इस वीडियो में फिल्म 'डॉन' का गाना स्क्रीन पर चल रहा है 'मैं हूं डॉन' जिसपर बच्चन जी के फैंस डांस करते नजर आए. ये वीडियो देखने में बड़ा ही मजेदार लग रहा है. वीडियो में फैन्स डॉन के गानों के साथ-साथ तालियां बजाते और गाते भी नजर आ रहे हैं.
सिर्फ इतना ही नहीं फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने भी अपने इंस्टा अकाउंट से फैंस का वीडियो शेयर किया जिसमें दर्शक 'डॉन' के गाने 'छोरा गंगा किनारे वाला' पर डांस करते नजर आ रहें है. बता दें,'बैक टू द बिगिनिंग' मेगास्टार के सम्मान में रखा गया जिसमें अमिताभ की ब्लॉकबस्टर फ़िल्में शामिल की गई.
ये भी देखें : Rekha के बर्थडे पर देखें उनकी ये पांच बेहतरीन फ़िल्में, सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक थी 'उमराव जान
यह फिल्म फेस्टिवल मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद, सूरत, बड़ौदा, रायपुर, कानपुर, कोल्हापुर, इंदौर और अमिताभ के होम टाउन प्रयागराज जैसे शहरों में लगाया है.