माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) ने हाल में ही सभी वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया था, जिसमें बॉलिवुड की हस्तियां भी शामिल थी. महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी उनमें से एक थे. ब्लू टिक जाने के बाद बिग बी ने इसका सब्सक्रिप्शन लिया और बड़े ही खास अंदाज में ट्विटर हैंडल से ब्लू टिक लौटाने की शिकायत एलन मस्क (Elon Musk) से कर डाली. अब हाल में ही ब्लू टिक के वापस आने पर महानायक ने खुशी जाहिर करते हुए अपने अनोखे अंदाज में गाना गाते हुए मस्क को धन्यवाद कहा है.
बिग बी ने ट्वीट कर लिखा, 'ए मस्क भैया! बहुत बहुत धन्यवाद देत हैं हम आपका! उ नील कमल टिक लग गवा हमार नाम के आगे !अब का बताई भैया! गाना गये का मन करत है हमार! सनबो का ? इ लेओ सुना: 'तू चीज़ बड़ी है मस्क मस्क ... तू चीज़ बड़ी है, मस्क.'
बता दें कि ऐसा इसलिए हुआ था क्योंकि माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने एक बड़ा बदलाव किया था. दरअसल, अब इस ब्लू टिक के लिए हर महीने 900 रुपये का सब्सक्रिप्शन लेना होगा. वहीं वेब यूजर्स के लिए इसकी कीमत 650 रुपये प्रति माह रखी गई है.
ये भी देखिए: अक्षय तृतीया पर आया Prabhas की 'Adipurush' का मोशन पोस्टर, 'बस ले लो प्रभु का नाम- जय श्री राम'