बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से मिलने के लिए लिटिन फैन, पुलिस सीमा को पार करते हुए बिग बी के पास जा पहुंचा. हमेशा की तरह इस बार भी बिग बी अपने फैंस का अभिवादन करने जलसा के गेट पर आए थे. तभी एक लिटिल फैन ने पुलिस बॉउंड्री को पार कर लिया. इस बच्चे ने अमिताभ जी की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'डॉन' देखने के बाद उनका स्केच बनाया था और इस बनाए हुए स्केच पोस्टर पर एक्टर का ऑटोग्राफ चाहता था.
लिटिल फैन ने पुलिस का घेरा तोड़ते हुए सबसे पहले बच्चन जी के पैर छुए. इसके बाद बच्चन जी न सिर्फ अपने इस नन्हे फैन को गले लगाया, बल्कि उसे ऑटोग्राफ भी दिया. अमिताभ जी ने अपने ब्लॉग के माध्यम से फैन के बारे भी लिखा, 'इस लिटिल फेलो ने 4 चार साल की उम्र में मेरी फिल्म 'डॉन' देखी थी और आज यह बच्चा इंदौर से सीधा मुझसे मिलने आ गया. उसने फिल्म 'डॉन' की एक्टिंग की डायलॉग्स बोले और मेरे क़दमों में झुक गया, जो मुझे बिल्कुल पसंद नहीं है.
ये भी देखें : Formula 1 रेस के दौरान Ranveer Singh से पत्रकार ने पूछा सवाल, एक्टर ने दिया दिल जीतने वाला जवाब
उसके आंसूओं में मुझसे मिलने की चाहत साफ नजर आ रही थी. मैंने उस बच्चे को सांत्वना दी, उसकी बनाई हुई पेंटिंग देखी और उसे ऑटोग्राफ दिया.' बिग बी ने आगे लिखा, 'जब फैंस की ऐसी भावना होती है तो मुझे एकांत में किस जल के सैलाब में छोड़ देती है.' वर्कफ्रंट की बात करें, तो हाल ही में अमिताभ फिल्म 'ऊंचाई' में नजर आए थे.