Amitabh Bachchan says he didn’t break any traffic rule amid bike-ride row: दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन ने बिना हेलमेट बाइक पर सवारी किए जाने को लेकर सफाई दी. एक्टर ने अपने ब्लॉग में बताया कि वो कहीं नहीं जा रहे थे बल्कि एक क्रू मेंबर की बाइक पर बैठकर बेवकूफ बना रहे थे.
मंगलवार को उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा कि इलाके की 30-40 मीटर की गली को पुलिस की परमिशन के बाद शूटिंग के लिए बंद कर दिया गया था . मैंने जो ड्रेस पहनी है, वही फिल्म के लिए मेरी कॉस्ट्यूम है..और क्रू मेंबर की बाइक पर बैठ कर बस मूर्ख बना रहा हूं, कहीं जा भी नहीं रहा हूं, लेकिन इसे देख कर लग रहा है कि मैंने समय बचाने के लिए यात्रा की है.
लेकिन हां अगर समय की पाबंदी की समस्या होती तो मैं करता..और हेलमेट पहनता और ट्रैफिक गाइड लाइन के सभी नियमों का पालन करता.. इसके साथ ही अमिताभ बच्चन ने प्यार और ट्रोल किए जाने के लिए फैस का धन्यवाद भी कहा.
दरअसल, सोमवार को अमिताभ बच्चन ने बाइक पर सवारी की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. जिसे देख यूजर्स ने एक्टर को बिना हेलमेट सफर करने पर ट्रोल किया और मुंबई पुलिस को टैग कर इसकी शिकायत की थी. जिसके बाद पुलिस ने कहा था कि उन्होंने इसे ट्रैफिक ब्रांच के साथ शेयर कर दिया है.
ये भी देखें : Cannes Film Festival 2023: Sara Ali Khan और Isha Gupta रेड कार्पेट पर बिखेरेंगी अपना जलवा