एक्टर अमिताभ बच्चन अक्सर ब्लाग के जरिए अपनी भावनाओं को व्यक्त करते नजर आते हैं. वहीं वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव दिखते हैं. अब हाल ही में ब्लॉग की लंबी पोस्ट में नई जेनेरेशन पर दुख जताया है.
बिग बी ने अपने ब्लॉग में लिखा, 'ओह! हम किस दुनिया में रह रहे हैं… और दुःख की बात यह है कि हमारी पीढ़ी के पास 'नेक्स्ट लेवल' तक पहुंचने और उसका साक्षी बनने के लिए बहुत कम समय है…'
उन्होंने अपने ब्लॉग में 'ट्रेंडी भाषा' के बारे में बात की और कहा कि उन्हें 'नेक्स्ट लेवल' शब्द बेहद घिसा-पिटा लगता है.
अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा, 'नेक्स्ट लेवल' एक ऐसा घिसा-पिटा शब्द है, जिसका इस्तेमाल हर तरह की बातचीत में बेधड़क किया जाता है, बिना यह जाने कि उस मोमेंट, आइडिया या अचीवमेंट को कैसे जाहिर किया जाए.'
उन्होंने आगे सलाह दी है, 'बस उस पल को अपने शब्दों में जाहिर करें, बजाय इसके कि आप 'ट्रेंडी भाषा' को फॉलो करें.'
ये भी देखें: Kajol and Sushmita Sen: एक अवॉर्ड शो में हुई दोनों एक्ट्रेस की मुलाकात, चिट-चैट करते हुए वायरल हुआ वीडियो