महानायक अमिताभ बच्चन और रजनीकांत 33 साल बाद एक बार फिर साथ में बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. फिल्म 'वेट्टैयन' में दोनों को साथ देखने का फैंस में काफी एक्साइटमेंट है. फिल्म की शूटिंग शुरु हो गई है. फिल्म की शूटिंग फिलहाल मुंबई में चल रही है, जहां सेट पर दोनों दिग्गज बड़े ही गर्मजोशी से एक दूसरे से मिले. सेट से उनकी तस्वीरें अब ऑनलाइन वायरल हुई हैं.
अब हाल ही में बिग बी ने अपने इंस्टाग्राम पर 'वैट्टैयन' को-स्टार थलाइवा के साथ फोट शेयर की है. कैप्शन में लिखा, मैं थाला द ग्रेट रजनी के साथ फिर से जुड़कर सम्मानित और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं.. वह बिल्कुल भी नहीं बदले है.. अपनी अपार महानता के बावजूद वही सरल, विनम्र और जमीन से जुड़ा हुआ दोस्त!!!
दोनों इससे पहले अंधा कानून (1983) और गिरफ्तार (1985) में भी साथ काम कर चुके हैं. आखिरी बार दोनों 1991 में रिलीज हुई एक्शन ड्रामा फिल्म ‘हम’ में साथ दिखाई दिए थे.
अमिताभ के अलावा इस फिल्म में फहाद फासिल, राणा दग्गुबाती और मंजू वॉरियर समेत कई कलाकार नजर आएंगे। यह फिल्म इस साल अक्टूबर में रिलीज होगी.
फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर टीजे ज्ञानवेल कर रहे हैं. ये बतौर लीड एक्टर रजनीकांत के करियर की 170वीं फिल्म है.
ये भी देखें: साउथ स्टार Jyotika वोटिंग न करने के लिए हुईं ट्रोल, कहा - यह एक निजी बात है