बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपनी सेहत का खूब ख्याल रखते है, जिसके चलते वह बड़ी-बड़ी बीमारी को भी मात दे चुके हैं. अब एक्टर ने एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह जबरदस्त वर्कआउट करते नजर आ रहे है.
इस वीडियो में खास बात ये भी है कि अमिताभ बच्चन 'एनिमल'के गाने से इस वीडियो में जोश भरा है.यानी कह सकते हैं कि 'एनिमल' (Animal) का ट्रैक अमिताभ को भी पसंद है. इस वीडियो को अब तक 10 मिलियन से ज्याद लोग देख चुके हैं.
एक्टर ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, हुडी का कैप 'कीप' शब्द को कवर कर रही है .. इसलिए यह 'कीप गोइंग' है .. हाँ !!!.. और धन्यवाद डीओपी, अभिषेक.
81 साल के एक्टर इन दिनों केबीसी 15 को होस्ट करते नदर आते हैं. बता दें कि एक्टर ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वह हुडी और लोवर में नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देककर लोगों ने एक्टर की खूब तारीफ की है. अमिताभ टीबी की बीमारी से जीत चुके हैं फिलहाल किडनी, लंग इंफेक्शन की समस्या से उबर रहे हैं.
बात अगर एनिमल की करे तो फिल्म एनिमल की ओपनिंग शानदार रही और लोगों से खूब तारीफे बटोरी है. इस फिल्म ने देश से ही मही विदेश से भी खूब प्यार बटोरा.. खास कर नॉर्थ अमेरिका में.
इस फिल्म में रणबीर कपूर , रश्मिका मंदाना , अनिल कपूर और बॉबी देओल नजर आते हैं. फिल्म ने कुल कमाई अब तक की ₹864.77 करोड़ से ज्यादा की है.
ये भी देखें: Salaar box office collection day 4: Prabhas ने लंबे समय बाद किया कमबैक, फिल्म का कलेक्शन कर देगा हैरान