जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी फिल्म 'खुद्दार' (Khud Daar) का जन्माष्टमी सॉन्ग 'गोविंदा आला रे आला' फैंस के बीच शेयर किया. वहीं इस वीडियो में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की 2014 की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' (Happy New Year) से भी जन्माष्टमी सॉन्ग की एक क्लिप शेयर की हैं.
जिसमें अमिताभ और अभिषेक दही हांड़ी फोड़ते हुए नजर आ रहें है. हालांकि वीडियो अलग-अलग फिल्मों से हैं लेकिन देखने में वीडियो एक जैसे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए बिग बी ने हिंदी में लिखा, 'आला रे आला गोविंदा आला'. उनकी इस पोस्ट पर जहां ढेरों फैंस के कमैंट्स आए तो वहीं उनकी बेटी श्वेता बच्चन ने कमेंट्स में लिखा, 'आपने मुझे खूब हंसाया'.
वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ इन दिनों 'केबीसी सीजन 14' होस्ट कर रहें है तो वहीं एक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में दिखाई देंगे. दूसरी ओर, अभिषेक साउथ फिल्म 'ओथ्था सेरुप्पु साइज 7' के रीमेक में नजर आएंगे. वह अगले साल अपनी प्राइम वीडियो वेब सीरीज़ 'ब्रीद: इनटू द शैडो' के अगले सीज़न के लिए भी वापसी करेंगे.
यह भी देखें: Farhan Akhtar और Shibani Dandekar की क्यूट सेल्फी, Anusha Dandekar ने कहा-मतलबी