एक्टर बोमन ईरानी (Boman Irani) ने अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की है. फोटो में बोमन के अलावा अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अनुपम खेर (Anupam Kher) और डैनी (Danny Denzongpa) दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए बोमन ईरानी ने कैप्शन में लिखा- ‘इस प्रतिष्ठित तस्वीर का हिस्सा बनना अपने आप में एक उपलब्धि है. उन्होंने बताया कि फिल्म 'ऊंचाई' का हिस्सा बनना उनके लिए गर्व की बात है.
ये भी देखें:Alia Bhatt Hollywood Debut: हॉलीवुड में बजेगा Alia Bhatt का डंका, Gal Gadot की फिल्म में आएंगी नजर
इस तस्वीर में आप देख सकते है कि चारों एक्टर्स के सिर पर पारंपरिक नेपाली टोपी है. सभी कैमरे के सामने गर्मजोशी से मुस्कुराते हुए पोज दे रहे हैं. ‘उंचाई’ का निर्देशन सूरज बड़जात्या कर रहे हैं, जिन्होंने अपने करियर में ‘हम साथ साथ हैं’ और ‘हम आपके हैं कौन' जैसी सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन किया हैं. इस फिल्म में बिग बी, अनुपम खेर, बोमन और डैनी डैनजोंगपा के अलावा परिणीति चोपड़ा, नीना गुप्ता और सारिका भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. कुछ महीने पहले, अनुपम खेर और परिणीति ने भी अपने-अपने सोशल मीडिया पर नेपाल में अपनी शूटिंग की कुछ तस्वीरें शेयर की थी.