हाल ही में धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में एनुवल फंक्शन आयोजित किया गया था, जहां अपनों बच्चों की परफॉरेमेंस देखने के लिए ऐश्वर्या राय, शाहरुख खान, विद्या बालन, करीना कपूर और शाहिद कपूर समेत कई दिग्गज पहुंचे थे.
लोगों ने आराध्या की परफॉर्मेंस देखकर ऐश्वर्या के ताल वाले लुक को याद किया. स्कूल में आराध्या की परफॉर्मेंस देखने के लिए ऐश्वर्या के साथ अभिषेक और अमिताभ भी पहुंचे थे. अब अमिताभ बच्चन ने भी अपनी पोती के लिए ब्लॉग में चंद लाइन्स लिखी हैं.
अपने ब्लॉग में आराध्या ने लिखा, 'आराध्या के स्कूल कॉन्सर्ट में थोड़ा व्यस्त था. उसने कितनी जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है. वह हम सबके लिए गर्व का पल रहा. स्टेज पर वह छोटी बच्ची कितनी स्वाभाविक थी. लगा नहीं कि कोई परफॉर्मेंस दे रही. खैर. वह इतनी छोटी नहीं रही. इसलिए थोड़ी देर के बाद मिलते हैं.' अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा, संतान की उपलब्धि पर गर्व और खुशी.
आपको बता दें कि इसी स्कूल में पढ़ने वाले अबराम और तैमूर अली खान ने भी परफॉर्मेंस लोगों को खूब पसंद आ रही है. शाहरुख के बेटे अबराम ने अपने पापा का आइकोनिक पोज भी दिया.