Amitabh Bachchan Watches Kalki 2898 AD With Abhishek: एक्टर अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक बच्चन और कुछ दोस्तों के साथ अपनी फिल्म 'कल्कि 2898 AD' देखी. एक्टर ने सोशलम मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर इसकी जानकारी दी. फिल्म में अश्वत्थामा की भूमिका निभाने वाले सुपरस्टार ने बताया कि वे फिल्म देखने के लिए मुंबई के एक आईमैक्स थिएटर गए थे. उन्होंने कहा कि उन्हें फिल्म देखे हुए काफी समय हो गया है. बिग बी ने अपनी फिल्म आउटिंग की तस्वीरें भी शेयर कीं.
अपने ब्लॉग पर अमिताभ ने बताया कि वे रविवार को जलसा के गेट पर फैंस से मिलने की अपनी रविवार की रस्म पूरी करने के तुरंत बाद शहर के एक थिएटर गए.एक्टर ने बताया कि उन्होंने फिल्म का अंतिम कट नहीं देखा था और रविवार को पहली बार इसे देख रहे थे.
अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा, 'रविवारों का रविवार.. GOJ में शुभचिंतकों और फिर कुछ दोस्तों के साथ कल्कि को बड़े पर्दे पर देखने के लिए.. पहली बार फिल्म देखना..आईमैक्स का अनुभव, थिएटर में सुविधाएं और माहौल.. इतना प्रभावशाली, सुविधाओं में भव्यता और सौंदर्य.. ऐसा कई सालों से नहीं देखा था.. लेकिन इतनी प्रगति को देखने के लिए बाहर आना बहुत सुकून भरा था.'
बिग बी ने आगे लिखा कि 'कहने को तो बहुत कुछ है.. लेकिन सुबह के 5:16 बज रहे हैं.. और शुजात हुसैन खान बार-बार गा रहे हैं.. ऐ री सखी, पिया घर आए आह अहा हा.. कोई नहीं चाहता कि रात खत्म हो.. बस, वो भावना, गायन और साथ में उनका सितार.. आहह.. संगीत.. वो राग जो हमें सर्वशक्तिमान से जोड़ता है.. शानदार'.
नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में बिग बी ने प्रभास, दीपिका पादुकोण और कमल हासन के साथ स्क्रीन शेयर की थी. फिल्म ने महज चार दिनों में दुनिया भर में 500 करोड़ रुपये का अनुमानित बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है. फिल्म में फैंस ने अमिताभ के काम की खूब सराहना की.
ये भी देखें : Bigg Boss OTT 3: पायल मलिक हुईं शो से बाहर, फैन्स ने फैसले को बताया 'अनफेयर'