अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan) कुछ दिनों पहले दोबारा कोविड पॉजिटिव हुए हैं. फिलहाल अभी वे अपने घर पर आराम कर रहे हैं और इस बीच एक्टर ने अपने ब्लाग में बताया कि अब वे खुद अपना काम कर रहे हैं, टॉयलेट की सफाई भी. साथ ही अपना एक्सपीरियंस एंजॉय कर रहे हैं.
बिग बी ने अपने ब्लॉग में लिखा, 'कोविड के बाद से अपना सारा काम खुद कर रहा हूं. अपना बेड बना रहा हूं, कपड़े धो रहा हूं, फ्लोर साफ कर रहा हूं और टॉयलेट भी. इसके साथ ही अपनी चाय-कॉफी भी खुद ही बना रहा हूं. कोई स्विच ऑन-ऑफ करना है वो भी खुद करता हूं. सारे फोन कॉल्स के जवाब खुद दे रहा हूं और अपने लेटर भी ड्राफ्ट कर रहा हूं. बिना किसी नर्सिंग स्टाफ के खुद ही अपनी दवाएं ले रहा हूं. आजकल मेरे दिन ऐसे ही कट रहे हैं.
'एक्टर ने आगे बताया कि 'अपना काम खुद करना वह एंजॉय भी कर रहे हैं. ये बहुत ही मजेदार और खुद को संतुष्ट करने वाला एक्सपीरियंस है. ऐसे होने से मेरी स्टाफ पर से निर्भरता खत्म हो रही है और मुझे एहसास हो रहा है कि उन्हें मेरी कितनी चीजें करनी पड़ती हैं. ऐसे में मेरा उनके प्रति सम्मान भी बढ़ गया है.'
अमिताभ बच्चन ने कुछ दिन पहले 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 14 की शूटिंग पर ना जा पाने का दुख जताया था. लास्ट फिल्म 'रनवे 34' में नजर आए थे. बिग बी के पास कई फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं जिसमें 'ब्रह्मास्त्र', 'गुड बाय', प्रोजेक्ट के शामिल है. 'ब्रह्मास्त्र' में जहां वह रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नागार्जुन और मौनी रॉय के साथ नजर आएंगे. वहीं 'गुड बाय' में वह रश्मिका मंदाना और प्रोजेक्ट के में प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ नजर आएंगे.
ये भी देखें: Priyanka Chopra की बेटी संग प्यार भरी सुबह, 'ससुराल गेंदा फूल' सॉन्ग पर कर रहीं हैं एन्जॉय