अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों मे से एक माने जाते हैं. एक्टर इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. अमिताभ ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'गुडबाय' (GoodBye) का पहला पोस्टर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया हैं. जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
इस फिल्म में एक्टर के साथ साउथ की मशहूर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी. पोस्टर में अमिताभ के साथ रश्मिका दिख रही हैं. अमिताभ जहां कुर्ते के साथ स्लीवलेस बॉम्बर जैकेट पहने हुए दिखा रहे हैं, वहीं रश्मिका ओवरसाइज कुर्ता पहने बिग बी के पीछे खड़ी हैं. दोनों ही कलाकार पतंग उड़ाते बड़ी सी मुस्कान लिए नजर आ रहे हैं.
एक्टर ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'परिवार का साथ है सबसे खास, जब कोई नहीं होता पास तब भी रहता है इनका एहसास. 'गुडबाय' सिनेमाघरों में 7 अक्टूबर 2022 को रिलीज हो रही है.'
बता दें ये एक पारिवारिक फिल्म है. इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल कर रहे हैं. रश्मिका मंदाना इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. इसमें नीना गुप्ता, एली अवराम, सुनील ग्रोवर, साहिल मेहता भी नजर आएंगे. इसके अलावा अमिताभ बच्चन अपकमिंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में भी नजर आने वाले हैं ये फिल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें: 'Brahmastra' के नए वीडियो ने फैंस को किया कन्फ्यूज, Karan Johar ने इंस्टाग्राम पर किया शेयर