साउथ एक्ट्रेस अमला पॉल (Amla Paul) को उनके बर्थडे पर उनके बॉयफ्रेंड जगत देसाई (Jagat Desai) से एक प्यारा सा सरप्राइज मिला. एक्ट्रेस के 32वें जन्मदिन खास मौके पर जगत ने अमला के सामने शादी का प्रस्ताव रखा और उन्होंने हां कह दिया. गुरुवार को इंस्टाग्राम पर दोनों ने एक जॉइंट पोस्ट शेयर किया.
क्लिप में, कपल को अपने बर्थडे के लिए एक रेस्तरां में देखा गया. जहां दोनों काफी एन्जॉय करते नजर आए. इस दौरान बैकग्राउंड में जिप्सी क्वीन सॉन्ग बज रहा था और बस फिर क्या जगत ने पहले अमला के लिए डांस किया और घुटने के बल बैठकर उन्हें शादी के लिए प्रपोज़ कर दिया. जगत ने अमला को प्रपोज़ल रिंग पहनाई और दोनों ने एक दूसरे को टाइड हग किया.
बता दें, अमला को अजय देवगन के ऑपोजिट भोला में देखा गया था. इस जोड़े ने अभी तक अपनी शादी के बारे में अधिक जानकारी साझा नहीं की है। इससे पहले अमला ने जून 2014 में चेन्नई में डायरेक्टर एएल विजय से शादी की थी। 2017 में अमला और विजय का तलाक हो गया था. इससे पहले अमला ने जून 2014 में डायरेक्टर एएल विजय से शादी की थी. 2017 में अमला और विजय का तलाक हो गया था.
ये भी देखें : Bigg Boss 17 : मोहल्ले के बाद अब हुआ रसोई का बंटवारा, Ankita Lokhande और Mannara Chopra में हुई जंग