एक्टर वर्धन पुरी (Vardhan Puri) ने हाल में ही सलमान खान (Salman Khan) के ओटीटी सेंसरशिप वाले बयान पर असहमती जताई है. वर्धन दिवंगत एक्टर अमरीश पुरी (Amrish Puri) के पोते हैं. एक्टर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में ओटीटी सेंसरशिप के मुद्दे पर खुलकर बात की. दरअसल, सलमान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि ओटीटी की जांच की जानी चाहिए और वहां से अश्लील कंटेट को तुरंत हटा दिया जाना चाहिए. अश्लीलता, नग्नता, गाली-गलौज बंद होनी चाहिए.
वर्धन ने इंडिया टुडे टीवी से कहा कि, 'मैं सभी की राय का सम्मान करता हूं. लेकिन व्यक्तिगत रूप से मेरे विचार अलग हैं. मुझे लगता है कि अगर कोई सेंसरशिप होगी, तो क्रिएटिविटी मर जाएगी. मैं सेंसरशिप का विरोध करता हूं. मैं सर्टिफिकेशन में विश्वास करता हूं.'
Happy Birthday Allu Arjun: बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर और 'परफेक्ट फैमिली मैन' पर डालते हैं एक नजर
वर्धन ने आगे कहा कि, 'सर्टिफिकेशन ठीक है लेकिन कुछ हिस्सों को काट देना, भाषा, नग्नता या अश्लीलता के कारण कुछ को रिलीज नहीं होने देना मेरे लिए कोई मायने नहीं रखता है. एक इन्सान को यह चुनने का अधिकार होना चाहिए कि वे क्या देखना चाहते हैं. मैं किसी भी तरह की सेंसरशिप के पक्ष में नहीं हूं, खासकर ओटीटी पर तो बिल्कुल भी नहीं.'
वर्धन पुरी ने साल 2019 में फिल्म 'ये साली आशिकी' से अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. चिराग रूपारेल द्वारा निर्देशित इस रोमांटिक थ्रिलर में उन्होंने दोहरी भूमिका निभाई थी. अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत से पहले वर्धन ने 'दावत-ए-इश्क', 'शुद्ध देसी रोमांस' और 'इश्कजादे' में असिसटेंट डायर्क्टर के तौर पर काम किया था.
ये भी देखिए: GD Naidu की बायोपिक में मुख्य भूमिका निभाएंगे R Madhavan, मेकर्स ने किया पोस्टर रिलीज