बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमरीश पुरी (Amrish Puri) के पोते वर्धन पुरी (Vardhan Puri) इन दिनों चर्चा में हैं. वर्धन ने बताया कि इंडस्ट्री में कई लोगों ने उनका फायदा उठाने की कोशिश की है. साथ ही इंडस्ट्री की कई चीजों पर खुलकर बात की है.
एक्टर वर्धन पुरी ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि कुछ लोग आपको सीधे यौन संबंध के लिए पूछते है. वह सामने से कहते है कि आप मुझे इतना भुगतान करते हैं. मैं आपको यह दूंगा. वह आगे कहते हैं कि इंडस्ट्री में कोई कहता है कि मैं आपको एक्स, वाई, जेड से मिला दूंगा या फिर वो आपके लिए फिल्म लिख रहे हैं. बाद में फिर आपको पता चलता है कि वह इंसान निर्देशक को जानता भी नहीं है.
बता दें कि वर्धन पुरी ने काफी साल पहले अपने दादा अमरीश पुरी के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था कि दादा ने मुझे सीख दी थी कि वह हमेशा कहते थे कि अगर बड़ा इंसान या बड़ा एक्टर बनना है तो किसी की नकल मत उतारना. वह यह भी कहते थे कि हमारे देश में लोग तैयारी पर दबाव नहीं देते थे.
ये भी देखें: The Night Manager Trailer: अनिल कपूर का भरोसा जीत पाएंगे Aditya Roy Kapur? नींद उड़ाने आ रहा पेहरेदार