अमृता अरोड़ा(Amrita Arora) ने करण जौहर(Karan Johar) के बर्थडे पार्टी की एक फोटो मलाइका अरोड़ा(Malaika Arora), करीना कपूर(Kareena Kapoor)संग अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है.उन्होंने तीनों के लुक को लेकर यह भी लिखा कि वह सभी करिश्मा कपूर को बहुत मिस कर रही हैं. इस बीच वो ट्रोल हो गई.
दरअसल इस पोस्ट पर एक यूजर ने 3 बुड्ढी लिख दिया. और साथ में हंसने वाली इमोजी भी बनाई. इस कमेंट पर करीना और अमृता ने उसे मुहं तोड़ जवाब दिया.
अमृता ने कमेंट का स्क्रीनशॉट लिया और शेयर करते हुए लिखा तो यहां पर बुड्ढी का मतलब बेइज्जती करना है. लेकिन मेरे लिए ये एक शब्द है, जिसका मीनिंग है बूढ़ा होना. हां, हम बड़े हो गए हैं साथ ही समझदार भी लेकिन तुम बेनाम, बेशक्ल और कम उम्र हो. क्या ये सब तुम हो?'.
अमृता की इस स्टोरी को करीना ने भी शेयर किया है.और एक्ट्रेस को सपोर्ट किया है.
अमृता ने दूसरी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, 'कुछ लोगों ने मेरे वेट बढ़ने पर भी कमेंट किया है. लेकिन मैंने इसे बढ़ाया है और मुझे इससे प्यार है. मेरा वजन मेरी परेशानी है. आजकल हर चीज एक परेशानी ही बनती जा रही है. तो चलिए आप ऐसा करते रहिए लेकिन मैं अब नाम के साथ उसके बारे में लिखूंगी'.
ये भी देखें : Swatantra Veer Savarkar फिल्म से Randeep Hooda का फर्स्ट लुक आउट, एक्टर को पहचानना हुआ मुश्किल