बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव (Amrita Rao) ने आरजे अनमोल (RJ Anmol) के साथ अपनी शादी को लेकर कुछ चौंकाने वाली बातें शेयर की हैं. एक्ट्रेस ने ये बातें अपने यूट्यूब ब्लॉग 'कपल ऑफ थिंग्स' (Couple of Things) के एनिवर्सरी स्पेशल एपिसोड में शेयर की हैं. जिसे सुनकर कोई भी हैरान रह जाएगा.
दरअसल यह खास बात है अमृता और अनमोल की शादी को लेकर. जब उन्होंने महंगी और लैविश शादी के बजाय कम बजट में शादी करने का विचार बनाया। एक्ट्रेस ने अपने ब्लॉग में बताया कि, 'हमारी शादी पर सिर्फ 1.5 लाख रुपए खर्च किए गए थे. इन खर्चों में हमारी शादी के आउटफिट्स, वेन्यू, ट्रैवल और दूसरे खर्चे शामिल थे.'
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'अनमोल और मैं अपने इस खास मौके पर डिजाइनर कपड़ों की जगह ट्रडिशनल ऑउटफिट्स पहनना चाहते थे. हमने सिर्फ 3000 रुपये में अपनी कपड़े खरीदे और 11,000 रुपये में वेडिंग वेन्यू तय किया. हमारी शादी में केवल हमारे करीबी परिवार के सदस्य और कुछ दोस्त ही मौजूद थे.'
इसी के साथ आरजे अनमोल ने कहा, 'हम अपनी शादी को काफी शांत रखना चाहते थे और इस चीज से लोगों को अपना बजट चुनने में मदद मिलेगी. इससे लोग कम खर्च में बेहतरीन शादी कर सकते हैं.' बता दें साल 2014 में अनमोल और अमृता शादी के बंधन में बंधे थे.
ये भी देखें : 'Zara Hatke Zara Bachke' Trailer Launch : अच्छी एक्ट्रेस मिलते ही पत्नी से तलाक ले लेंगे Vicky Kaushal?