शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की चार साल कमबैक फिल्म 'पठान' (Pathaan) 2023 की पहली ब्लॉकबस्टर बन गई है. यह फिल्म 25 जनवरी, 2023 को रिलीज हुई थी और 7 दिनों में इसने दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.
अब फिल्म की सफलता का जश्न मनाते हुए 'अमूल इंडिया' 'पठान' का एनिमेटेड शेयर किया है. अमूल इंडिया ने ट्विटर पर पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, 'बॉलीवुड के बादशाह ने ब्लॉकबस्टर के साथ वापसी की!.' एनिमेटेड में शाहरुख़ और दीपिका पादुकोण का 'झूमे जो पठान' का एनिमेटेड है. हालांकि अमूल ने 'झूमे जो पठान' की जगह 'झूमे जो माखन' लिखा है.
ये भी देखें : 'Indian Idol 13': सालों बाद साथ नजर आएंगे Mumtaz और Dharmendra, 50 साल के बाद होगा पहला मौका
अब फैंस को एनिमेटेड खूब पसंद आ रहा है. एक यूजर ने ट्वीट किया, 'ये एड देखके तो हम झुमने लग गए जी.' 'पठान' की बात करें तो फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है. इसमें दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया, आशुतोष राणा, एकता कौल और सलमान खान भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। पठान को हिंदी, तमिल और तेलुगु में सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया था.