आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) स्टारर एक्शन ड्रामा फिल्म 'एन एक्शन हीरो' (An Action Hero) शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. Koimoi.com की रिपोर्ट के अनुसार, बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले दिन फिल्म ने 1.5 करोड़ रुपये की कमाई की है.
बता दें, इस ठन्डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की वजह अजय देवगन की 'दृश्यम 2' और वरुण धवन की 'भेडिया' है जो अभी दर्शकों को अपनी ओर खींच रहीं है. हालांकि 'एन एक्शन हीरो' को दर्शकों की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. इस वीकेंड उम्मीद है कि फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में कुछ इजाफा होगा. लेकिन फिल्म में मलाइका अरोड़ा के आईटम सॉन्ग 'बात बन जाए' को बेहद पसंद किया जा रहा है.
ये भी देखें : Kareena Kapoor रेड सी फिल्म फेस्टिवल में Saif Ali Khan संग होंगी शामिल
साल 2022 में आयुष्मान खुराना की 'डॉक्टर जी' रिलीज हुई थी. वर्क फ्रंट पर 'एन एक्शन हीरो' के बाद अब 'ड्रीम गर्ल 2' भी पाइपलाइन में है. यह फिल्म 8 जुलाई 2023 को रिलीज होने वाली है. यानी दर्शकों को अभी लंबा इंतजार करना होगा.