आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana ) और जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) की हालिया रिलीज़ 'एन एक्शन हीरो' (An Action Hero) बॉक्स ऑफिस की सीढ़ी पर धीरे-धीरे लेकिन लगातार चढ़ रही है. सकारात्मक समीक्षा के बावजूद टिकट खिड़कियों पर काफी कम ओपनिंग करने वाली इस फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन 60 प्रतिशत ज्यादा 2.52 करोड़ रुपये की कमाई की. इसी के साथ इसकी कुल कमाई 5.99 करोड़ रुपये हो गई है.
फिल्म को 18 नवंबर को रिलीज़ हुई अजय देवगन और तब्बू की 'दृश्यम 2' (Drishyam 2) से कड़ी टक्कार मिल रही है. वरुण धवन की भेड़िया जो 25 नवंबर को रिलीज़ हुई थी. दृश्यम 2 ने रविवार को 10.39 करोड़ रुपये की कमाई की. इसका कुल कनेक्शन अब 186.76 करोड़ रुपये हो गया है. दूसरी ओर, भेड़िया ने रविवार को 4.36 करोड़ रुपये की कमाई की, बॉक्स ऑफिस पर इसका कुल आंकड़ा 52.06 करोड़ रुपये है.
इस बीच, आयुष्मान ने सोशल मीडिया पर ऐक्शन हीरो देखने के लिए उमड़े दर्शकों के लिए प्यार भरा नोट लिखा. उन्होंने लिखा,'यह मेरी पहली एक्शन फिल्म है. यह अनिरुद्ध अय्यर की पहली फिल्म है, यह संगीतकार पराग की पहली थियेट्रिकल है, लेखक नीरज यादव की पहली फिल्म है...एन एक्शन हीरो के पूरे सफर के दौरान, ऐसा लगा कि हम सिनेमा के सबसे नए छात्र हैं और वास्तव में कुछ नया करने के लिए तैयार हैं और रोमांचक.
उन्होंने लिखा कि, 'हमारे लिए 'एन एक्शन हीरो' एक रेर स्क्रिप्ट है, एक ऐसी फिल्म जो क्रिएटिविटी के लिफाफे को आगे बढ़ाने के लिए थी और हम उम्मीद करते हैं कि आप आने वाले दिनों में इसे प्यार और सराहना देते रहेंगे. प्यार और समर्थन करते रहें. पोस्ट पर आयुष्मान और निर्माता आनंद एल राय ने साइन किए थे.
ये भी देखें : Saif Ali Khan पसंदीदा एक्ट्रेस की लिस्ट में Kareena Kapoor का नाम लेना भूले, एक्ट्रेस ने ऐसे दिलाया याद