एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की अपकमिंग फिल्म 'एन एक्शन हीरो' (An Action Hero) से 'जेड़ा नशा' का रीमेक सॉन्ग रिलीज हो गया है. सॉन्ग में आयुष्मान और नोरा फ़तेही नजर आ रहीं है. फिल्म का यह गाना अमर जलाल और फरीदकोट के गाने 'तेरा नशा-नशा अखन विच भावे मेनू' का रीमिक्स है.
लेकिन इस रीमेक को अमर जलाल, आईपी सिंह, हरजोत कौर के साथ श्रीलंकाई सिंगर योहानी ने गाया है. गाने का म्यूजिक तनिष्क बागची ने दिया है. इस गाने के बोल अमर जलाल और बल्ला जलाल ने लिखे हैं. हिन्दुस्तान टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में संगीतकार तनिष्क बागची ने कहा, 'कि गानों के रीमेक से गाने के ओरिजनल सिंगर्स को मदद मिलती है क्योंकि लोग उन्हें जान पाते हैं'.
तनिष्क ने आगे कहा, 'आज भी लोग 'जेड़ा नशा' के ओरिजनल सिंगर्स को नहीं जानते क्योंकि सिर्फ मेरा नाम जानते है क्योंकि मैंने इसे फिर से बनाया है. लेकिन लोग जानते ही नहीं कि 'जेड़ा नशा' किसने गाया है'. गाने में आयुष्मान और नोरा के बेहतरीन डांस मूव्स नजर आ रहें है. फिल्म यह गाना फैंस के बीच छा गया है. फैंस इस गाने को बेहद पसंद है.
ये भी देखें : Twinkle Khanna से मिलने लंदन में यूनिवर्सिटी पहुंचे Akshay Kumar, एक्ट्रेस को आई टीनएज की याद
बता दें, हमेशा रोमांटिक और कॉमेडी करने वाले आयुष्मान फिल्म 'ऐन एक्शन हीरो' फुल ऑन एक्शन में नजर आएंगे. वहीं आयुष्मान पहली बार एक्टर जयदीप अहलावत के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. फिल्म 2 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.