An Action Hero Trailer: आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म 'एन एक्शन हीरो' का दमदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. रोमांटिक अंदाज में नजर आने वाले आयुष्मान ट्रेलर में फुल ऑन एक्शन में नजर आ रहे हैं. आयुष्मान का इंटेंस लुक काफी धांसू लग रहा है.
ट्रेलर में दिखाया गया है कि आयुष्मान अपनी कार में बैठे होते हैं तभी जयदीप आते है और उससे पूछते हैं विक्की कैसे मर गया. जिसके बाद विक्की को खोजने का सिलसिला शुरू होता है.
ट्रेलर देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में आयुष्मान एक एक्टर के रोल में है. वो एक डायलॉग बोलते है, लड़ना मेरा काम है शौक नहीं. ट्रेलर में दिखाया गाय है कि आयुष्मान ने एक्टिंग के दौरान कई सारे एक्शन सीक्वेंसेज किए हैं. असल जिंदगी में जब इस तरह के एक्शन की नौबत आती है, तो वो उन सीखी हुई ट्रेनिंग के सहारे कैसे रिएक्ट करता है.
फिल्म में जयदीप अहलावत भी अहम रोल में निभाते दिखेंगे. इस ट्रेलर में जयदीप अहलावत की मौजूदगी दमदार है. उनके वन लाइनर फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं.
ट्रेलर में मलाइका अरोड़ा भी नजर आ रही हैं. कहा जा रहा है कि अक्षय कुमार फिल्म में कैमियो रोल में नजर आ सकते हैं. हालांकि वो ट्रेलर में नजर नहीं आए हैं. अनिरुद्ध अय्यर के डायरेक्शन में बनी सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर ये फिल्म 2 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Ranveer और Deepika तलाक की खबरों के बीच पहली बार नजर आए साथ, GQ Awards मे दिखा अतरंगा अंदाज