अपनी एनर्जी के लिए मशहूर बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने अब गोविंदा को अपना 'भगवान' बताया है. हाल में जब गोविंदा रणवीर सिंह के रिऐलिटी शो द बिग पिक्चर पर पहुंचे तो उन्हें देख रणवीर रोने लगे. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
दरअसल कलर्स टीवी के रिऐलिटी शो 'द बिग पिक्चर' को रणवीर सिंह होस्ट कर रहे हैं. इस शो में भाग लेने के लिए गोविंदा भी पहुंचे. रणवीर सिंह ने ऑडियंस से गोविंदा को इंट्रोड्यूस कराते हुए उन्हें अपना भगवान बताया. इसके बाद जैसे ही गोविंदा शो के सेट्स पर आए तो रणवीर उनके पैरों में लेट गए. फिर रणवीर इमोशनल होकर रोते हुए नजर आए.
ये भी देखें - John Abraham और उनकी पत्नी प्रिया को हुआ Corona, सोशल मीडिया पर दी जानकारी
मेकर्स ने इस एपिसोड का प्रोमो वीडियो शेयर किया है. इसके बाद रणवीर ने गोविंदा के 90 के दशक के कुछ बेहद सुपरहिट और पॉप्युलर गानों पर जमकर डांस किया. इस शो के दौरान गोविंदा और रणवीर ने खूब मस्ती की.