Shah Rukh Khan reacts after Anand Mahindra praises his dance in 'Jawan's 'Zinda Banda': शाहरुख खान की मच अवेटिड फिल्म 'जवान' का पहला गाना 'जिंदा बंदा' है, 31 जुलाई को रिलीज किया गया था. ट्रैक में किंग खान के ने इंटरनेट पर धूम मचा दी. इतना ही नहीं गाने ने बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा का भी ध्यान खींचा.
अब ट्विटर पर आनंद महिंद्रा ने गाने की एक क्लिप शेयर की और हैरानी से सवाल किया कि 'क्या शाहरुख 57 साल के हैं? साफ नजर आ रहा है कि वो बढ़ती उम्र को चुनौती दे रहे हैं और वह अन्य लोगों के मुकाबले में 10 गुना ज्यादा जीवित हैं. जिंदा बंदा हो तो ऐसा.'
आनंद महिंद्रा का ट्वीट वायरल होने के बाद, 'पठान' एक्टर ने जवाब दिया कि जिंदगी बहुत छोटी और तेज है, और वह बस इसे बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 'ज्यादा से ज्यादा लोगों को हंसाने, रोने और जो भी हो पाए उससे एंटरटेन करने की कोशिश कर रहा हूं.'
साउथ डायरेक्टर एटली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहरुख खान अलग-अलग अवतार में नजर आने वाले हैं. वहीं उनके गाने जिंदा बंदा को अब तक 42 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और ये गाना अब भी नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है. जवान 7 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
ये भी देखें : Urfi Javed ने बिना दुपट्टे वाले लहंगा से खिंचा लोगों का ध्यान, आप भी देखकर रह जाएंगे दंग