मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani) के बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Marchant) की आधिकारिक तौर पर सगाई हो गई है. दोनों ने 19 जनवरी को मुंबई में करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में सगाई की.
सगाई का आयोजन मुकेश अंबानी के आलीशान बंगले एंटीलिया में किया गया, जिसमें पूरा परिवार एक साथ पोज देता नजर आया. इस दौरान अनंत और राधिका ने भी कपल पोज़ दिए. राधिका ने गोल्डन कलर में लेहंगा पहना हुआ था. वहीं अनंत ने रॉयल ब्लू कलर में ड्रेसअप दिखें.
वहीं बात करें मेहमानों की तो, सबसे पहले अनिल अंबानी और उनकी वाइफ टीना अंबानी नजर आए. सगाई में मिजान जाफरी, सचिन तेंडुलकर और उनकी वाइफ अंजली और डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा ने शिरकत की.
ये भी देखें : एक्ट्रेस Aparna Balamurali को प्रमोशन के दौरान एक स्टूडेंट ने लगाया गलत तरह से हाथ
अनंत और राधिका एक-दूसरे को कई सालों से जानते हैं. इससे पहले दोनों के रोके की रश्म 29 दिसंबर को राजस्थान के नाथद्वारा में आयोजित हुई थी. बता दें, एंटिला में एनकोर हेल्थकेयर के सीईओ वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट.