बच्चन परिवार रविवार शाम को गुजरात के जामनगर में अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) प्रीवेडिंग फंक्शन में शामिल हुआ. सोशल मीडिया पर के बच्चन फैमिली की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं.
जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan), अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) उनकी बेटी नव्या नवेली नंदा और दिग्गज स्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) नजर आए.
लेकिन इस दौरान सबसे ज्यादा ध्यान आराध्या बच्चन के नए हेयरस्टाइल ने खींचा. पिछले कुछ सालों में आराध्या को बैंग्स हेअरकट में देखा गया है. लेकिन इस बार आराध्या को फैशन लुक को देखकर लगता है की उन्होंने न्यू हेयरस्टाइल अपनाने का फैसला लिया है.
आराध्या को न्यू लुक में देखकर फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहें हैं. एक यूजर ने लिखा, 'आराध्या इन बैंग्स के बिना बहुत खूबसूरत लग रही हैं.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'वह हूबहू ऐश की कार्बन कॉपी है, वह अब छोटी ऐश्वर्या जैसी दिख रही हैं.'
इस प्रीवेडिंग में आराध्या पिंक और वाइट कलर के आउटफिट में नजर आईं. जैसे ही आराध्या अपनी मां के साथ चलीं उन्होंने पैपराजी को देखते ही मुस्कुराई. वहीं ऐश्वर्या ऑफ़वाइट कलर के ऑउटफिट में दिखाई दी.
ये भी देखें - Indian Idol 14 के विनर बने कानपुर के वैभव गुप्ता, चमचमाती ट्रॉफी के साथ अपने नाम की ये प्राइज मनी