Anant Ambani's engagement bash: मुकेश अंबानी ने गुरुवार रात मुंबई में अपने घर एंटीलिया में अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) की सगाई पार्टी का आयोजन किया. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), आलिया भट्ट (Alia Bhat), जान्हवी कपूर, रणवीर सिंह और अयान मुखर्जी समेत कई बॉलीवुड स्टार्स ने पार्टी में शिरकत की.
इस पार्टी में शाहरुख खान अपनी मैनेजर पूजा ददलानी के साथ पहुंचे, वहीं आलिया और रणबीर हाथ में हाथ डाले पहुंचे. स्टार कपल के साथ उनके सबसे अच्छे दोस्त, निर्देशक अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji)भी थे.
जाह्नवी कपूर भी पार्टी में पहुंची, वो पिंक साड़ी में पार्टी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. रणवीर सिंह ने इस पार्टी में पत्नी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के बिना शिरकत की. 'सिम्बा' एक्टर नीले रंग के आउटफिट में डैशिंग लग रहे थे. उन्होंने खुशी-खुशी वहां मौजूद पपराज़ी को हाथ हिला कर पोज दिया.
क्रिकेटर जहीर खान और उनकी पत्नी एक्ट्रेस सागरिका घाटगे भी अंबानी हाउस पहुंचे. इस पार्टी में अरमान जैन और उनकी पत्नी अनीसा मल्होत्रा, ओरहान अवतरमानी भी शामिल हुए.
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत ने अपनी बचपन की दोस्त राधिका से सगाई की, जो एक दवा बनाने वाली कंपनी के सीईओ उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं. 29 दिसंबर को राजस्थान के नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर में उनका रोका हुआ था.
ये भी देखें : Besharam Rang Controversy: CBFC के पूर्व चेयरमैन Pahlaj Nihalani ने कहा, बोर्ड पर रहा होगा किसी का दबाव