Anant Ambani Radhika Merchant Roka Ceremony: बिजनेस टायकून मुकेश और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी का राधिका मर्चेंट का रोका हो गया है. कपल के रोका सेलिब्रेश की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. उनकी ये सेरेमनी राजस्थान स्थित श्रीनाथजी मंदिर में हुई. इस मौके पर अनंत ब्लू कलर के कुर्ते पजामे में दिखाई दे रहे हैं तो वहीं राधिका लाइट पिंक और रेड कलर के आउटफिट में नजर आ ही हैं.
अनंत और राधिका की शादी कब होगी, इसकी अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. अनंत और राधिका सालों से एक दूसरे को जानते हैं. इस कपल की रोका सेरेमनी के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के निदेशक परिमल नाथवानी ने दोनों को ट्वीट कर बधाई दी है.
नाथवानी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- नाथद्वारा के श्रीनाथजी मंदिर में रोका समारोह के लिए परम प्रिय अनंत और राधिका को हार्दिक बधाई. भगवान श्रीनाथ जी की कृपा आप पर सदैव बनी रहे.
ये भी देखें : 'Pathaan': बेशर्म रंग विवाद के बीच सेंसर बोर्ड ने दिए मेकर्स को बदलाव के सुझाव, 'हमारी संस्कृति आस्था...'