Anant Ambani Radhika Merchant Engagement: बिजनेसमैन और रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमेन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबनी ने कल यानी 19 जनवरी को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) से सगाई कर ली. दोनों की सगाई के जश्न में बॉलीवुड हस्तियों ने भी शानदार अंदाज में शिरकत की. शाहरुख खान, सलमान खान, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, आर्यन खान, जान्हवी और ख़ुशी कपूर समेत कई बॉलीवुड सितारे इस फंक्शन में शामिल हुए.
दीपिका पादुकोण इस मौके पर हेवी ज्वैलरी और लाल रंग की साड़ी पहने काफी खूबसूरत लग रहीं थी. उनके पति और एक्टर रणवीर सिंह काले रंग की शेरवानी में काफी हैंडसम लग रहे थे. पार्टी के लिए अंदर जाने से पहले कपल ने पैपराजी को पोज दिए.
पार्टी में शाहरुख खान ने अपनी फैमिली के साथ शिरकत की. हालांकि किंग खान ने कैमरे के सामने पोज नहीं दिए. गौरी खान अपने बेटे आर्यन के साथ फोटो क्लिक कराती नजर आईं.
कैटरीना कैफ इस फंक्शन में पति विक्की कौशल के बिना शामिल हुईं. वहीं सलमान खान अपनी भांजी अलिज़ेह अग्निहोत्री के साथ पार्टी में पहुंचे. बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार ने भी इस दौरान अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.
एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बेटी आराध्या के साथ प्रोग्राम में पहुंची थीं. इस दौरान ऐश्वर्या ग्रीन कलर के सूट में काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं. अनन्या पांडे भी एक्टर अर्जुन कपूर और ओरहान अवतरमणि के साथ कैमरे के लिए पोज़ देती दिखीं.
अनंत और राधिका की सगाई पुरानी परंपरा गोल धना और चुनरी विधि से हुई. इस मौके पर मुकेश अंबानी का पूरा परिवार एक साथ नजर आया. अनंत की मंगेतर राधिका एनकोर हेल्थकेयर के सीईओ वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं.
ये भी देखें : Amitabh Bachchan मैच से पहले Cristiano Ronaldo और Lionel Messi से मिले, वायरल हुईं तस्वीरें