Shah Rukh Khan dances with wife Gauri: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के चल रहे प्री-वेडिंग फंक्शन ने सभी को यह विश्वास दिला दिया कि अरबपति परिवार के लिए कुछ भी असंभव नहीं है.
अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग इवेंट के आखिरी दिन शाहरुख खान को पत्नी गौरी के साथ उदित नारायण के गाने 'मैं यहां हूं' पर डांस करते हुए भी देखा गया. वायरल हो रही एक क्लिप में शाहरुख खान को पत्नी गौरी संग फिल्म 'वीर जारा' का गाना मैं यहां हूं पर परफॉर्म करते देखा जा सकता है.
इस मौके पर, SRK सफेद रंग के आउटफिट में नजर आए, जबकि गौरी खान शाही नीले लहंगे में काफी खूबसूरत दिखीं. वहीं उनका बेटा अबराम काले रंग की शेरवानी में काफी अच्छे लगे.
मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी के इस 3 दिवसीय कार्यक्रम में रिहाना ने पहली बार भारत में परफॉर्म किया था. वहीं, आखिरी दिन, मेहमानों के मनोरंजन के लिए कई नामी राष्ट्रीय गायकों को बुलाया गया था। इनमें दिग्गज संगीतकार और गायक उदित नारायण भी शामिल थे.
इससे पहले, शाहरुख खान की रिहाना के साथ एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें वो पॉप सिंगर के साथ थिरकते नजर आ रहे थे. इसके बैकग्राउंड में शाहरुख की बेटी सुहाना भी नजर आ रही हैं.
शाहरुख ने अपनी फैमिली के साथ कैमरे में पोज दिए. फोटो में देख सकते हैं पत्नी गौरी खान, बेटी सुहाना और छोटे बेटे अबराम नजर आ रहे हैं. शाह रुख और अबराम ऑल ब्लैक लुक में हैं. सुहाना ने रेड कलर का ऑफ शोल्डर ड्रेस पहना है. गौरी ऑरेंज कलर की साड़ी में खूबसूरत लग रही हैं.
ये भी देखें : Anant-Radhika Pre-Wedding इवेंट में नीता अंबानी ने किया परफॉर्म, देखें सेलिब्रेशन की झलकियां