देश के सबसे अमीर घराने के चिराग अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग फंक्शन शुरु हो चुका है. ऐसे में फक्शंन का पहला दिन काफी रंगीन रहा. पॉप आइकन और आर एंड बी सुपरस्टार रिहाना के डांस मूव्स ने जामनगर में समा बंध दी. उनके परफॉरमेंस पर पूरे अंबानी परिवार ने उन्हें ज्वॉइन किया. इस दौरान बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड सेलेब्स और दुनियाभर की मशहूर हस्तियों ने शिरकत की. बता दें कि अनंत और राधिका की शादी जुलाई में है, हालांकि उनके तीन दिनों का प्री वेडिंग फक्ंशन शुक्रवार से ही जारी है, जो 3 मार्च तक चलेगा.
प्री-वेडिंग पार्टी में भारत और दुनिया भर से व्यापार, राजनीति, मनोरंजन और खेल की दुनिया के बड़े चेहरे शामिल हुए. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग सेरेमनी के मौके पर मुकेश अंबानी ने मेहमानों का स्वागत कर अतिथि देवो भव का संदेश दुनियाभर को दिया. जामनगर के रिलायंस ग्रीन्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित प्री वेडिंग फंक्शन में मेटा सीईओ मार्क जुकरबर्ग, माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स, सुपरस्टार शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर सहित करीब 2,000 मेहमान शामिल हो रहे हैं.
प्री-वेडिंग पार्टी के पहले दिन के फंक्शन को एन इवनिंग इन एवरलैंड का नाम दिया गया. दूसरे दिन ए वॉक ऑन द वाइल्डसाइड और तीसरे दिन जंगल फीवर का ड्रेस कोड होगा. पहला कार्यक्रम एक आउटडोर कार्यक्रम होगा जहां मेहमान जामनगर की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेंगे और अंतिम कार्यक्रम के लिए वे हेरिटेज भारतीय परिधान पहनेंगे.
इस मौके पर मुकेश अंबानी ने कहा कि जामनगर उनके और उनके पिता के लिए कर्मभूमि बन गया है और यह एक ऐसा स्थान है, जहां उन्हें अपना मिशन, जुनून और उद्देश्य मिला. उन्होंने कहा, ‘जामनगर पूरी तरह से बंजर भूमि थी, तीस साल पहले यह एक रेगिस्तान था. अब आप जो देख रहे हैं, वह धीरूभाई के सपने का साकार होना है.'
ये भी देखिए: Disha Patani ने अपनी मॉडलिंग के दिनों को याद करते हुए Karan Johar को दिया क्रेडिट