भारत के जाने माने बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) की प्री-वेडिंग फंक्शन की शुरुआत हो चुकी है. बीते 1 मार्च को कॉकटेल पार्टी का आयोजन हुआ जिसमें अंबानी परिवार समेत बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड के सितारें पॉप स्टार रिहाना (Rihanna) के गानों पर झूमते नजर आएं.
अब इस जश्न के माहौल से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें पॉप स्टार के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस जहान्वी कपूर 'धड़क' फिल्म के हिट ट्रैक 'झिंगाट' पर डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को जान्हवी ने अपने इंस्टा हैंडल पर भी शेयर किया है. एक्ट्रेस ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'यह महिला एक देवी है.'
जिस एनर्जी के साथ दोनों स्टार ठुमके लगा रही हैं यह वाकई देखने लायक है. दोनों के फैंस को यह वीडियो खूब पसंद कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की कॉकटेल पार्टी में परफॉर्म करने के लिए रिहाना 74 करोड़ रूपये की फीस चार्ज की है. यह प्री-वेडिंग फंक्शन 3 मार्च तक जारी रहेगा जिसमें बॉलीवुड की तमाम हस्तियां शामिल हुईं है.
ये भी देखें - Rihanna ने भारत से ली अलविदा, पॉप स्टार के हंबल नेचर की हो रही है जमकर तारीफ