जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग पार्टी में बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने समा बांधने में कोई कसर नहीं छोड़ी. किंग खान अपनी फिल्म 'मैं हूं ना'के सबसे पॉपुलर सॉन्ग 'तुमसे मिल के' पर जमकर डांस किया. इस दौरान पूरा अंबानी परिवार भी उनके साथ खुशी से झूमता दिखा. समा ऐसा बंधा कि हर कोई थिरकने को मजबूर हो गया. अब किंग खान के डांस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
प्री-वेडिंग पार्टी में सालों बाद तीनों खानों के एक साथ परफॉर्म किया था. रिहाना और एकॉन ने भी पार्टी को रंगिन बनाया. रिहाना की शानदार परफॉर्मेंस के बाद एकॉन ने भी स्टेज पर अपनी परफॉर्मेंस से आग लगा दी. एकॉन ने 'रा-वन' का गाना 'छम्मक छल्लो' से सबको दिवाना बना दिया.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के तीसरे दिन नीता अंबानी ने भरतनाट्यम पेश किया. अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी 1-3 मार्च तक गुजरात के जामनगर में हुई. इस सेरेमनी में इंटरनेशनल हस्तियों में बिल गेट्स, मार्क जुकरबर्ग, इवांका ट्रम्प जैसे कई मेहमान भी शामिल हुए.
शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान की ग्रुप परफॉर्मेंस भी काफी सुर्खियों में रही. डिनर के बाद उदित नारायण, लकी अली, अरिजीत सिंह, श्रेया घोषाल , शान, मोहित चौहान और DJ चेतस की म्यूजिकल परफॉर्मेंस हुई.
अनंत और राधिका की शादी इस साल 12 जुलाई को होने जा रही है. शादी में मुंबई में होगी. कयास लगाए जा रहे हैं कि मुकेश अंबानी अपने छोटे बेटे की शादी काफी ग्रैंड करने वाले हैं.
ये भी देखिए: Katrina Kaif ने Salman Khan को इस एहसान के लिए किया याद, बोली- मैं दिल से परेशान थी और तब...