राधिका मर्चेंट (Radhika Marchant) और अनंत अंबानी (Anant Ambani) के प्री-वेडिंग फंक्शन में शामिल होने के लिए कई सितारे पहले ही पहुंच चुके हैं. अब श्रद्धा कपूर (Shradha Kapoor), दिशा पटानी (Disha Patani) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ उनकी पत्नी करीना कपूर (Kareen Kapoor) भी जामनगर पहुंच गई हैं.
सैफ और करीना के साथ उनके बच्चे इब्राहिम, तैमूर और सारा भी पहुंचे हैं. बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार और आमिर खान भी शामिल होने के लिए पहुंचे हैं. वहीं प्री-वेडिंग फंक्शन में शामिल होने के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा और उनकी पत्नी कियारा आडवाणी भी जामनगर पहुंच गए हैं. सामने आए वीडियो में दोनों की क्यूट केमिस्ट्री देखी जा सकती है.
मुकेश और नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी जुलाई महीने में राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. कपल की शादी से पहले गुजरात के जामनगर शहर में प्री-वेडिंग फंक्शन का आयोजन किया गया है, जो तीन दिनों तक चलने वाला है. यह समारोह शाम 5:30 बजे 'एन इवनिंग इन एवरलैंड एट द कंजर्वेटरी' समारोह के साथ शुरू होने जा रहा है और इसके लिए ड्रेस कोड 'एलिगेंट कॉकटेल' है.
ये भी देखें - Ae Watan Mere Watan: गुमनाम नायकों को सलाम करता है फिल्म का टीजर, करण जौहर ने बताया कब रिलीज होगा ट्रेलर