जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) ने हाल ही में एक पार्टी रखी, जिसमें कई बॉलीवुड स्टार्स ने शिरकत की, लेकिन सबका ध्यान अनन्या पांडे (Ananya Panday) और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) ने. अफेयर की खबरों के बीच अनन्या और आदित्य दोनों पार्टी में पहुंचे. हालांकि वेन्यू पर दोनों अलग-अलग पहुंचे थे. एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) बहन के साथ पार्टी में पहुंची थीं. जहां उन्होंने पैपराजी को पोज दिए.
पार्टी से आदित्य और अनन्या की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिसमें अनन्या पांडे ब्लैक क्रॉप टॉप में नजर आ रही हैं. अनन्या पांडे का ये लुक आते ही सोशल मीडिया पर छा गया. वहीं, आदित्य रॉय कपूर ने जींस और शर्ट पहनी हुई थी. दोनों की तस्वीरों और वीडियो पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो अनन्या पांडे ने हाल ही में विक्रमादित्य मोटवाने की आगामी थ्रिलर की शूटिंग पूरी की है. वह ड्रीमगर्ल 2 के लिए आयुष्मान खुराना के साथ भी काम कर रही हैं. आदित्य रॉय कपूर को हाल ही में रिलीज हुई द नाइट मैनेजर में उनके प्रदर्शन के लिए प्रशंसा मिल रही है. वहीं, भूमि पेडनेकर के पास द लेडी किलर समेत कई प्रोजेक्ट लाइन-अप हैं.
ये भी देखें : Rajeev Sen ने सेलिब्रेट किया पत्नी Charu Asopa का बर्थडे, बेहद खुश दिखें कपल