Ananya Panday and Aditya Roy Kapur: एक्ट्रेस अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर की डेटिंग की खबरें अक्सर सुर्खियां में रहती हैं. अनन्या को हाल ही में स्पेन में परिवार के साथ छुट्टियां मनाते देखा गया था, अब कहा जा रहा है उनके कथित बॉयफ्रेंड भी वहीं वेकेशन मना रहे हैं.
दोनों हाल ही में आर्कटिक मंकीज़ कॉन्सर्ट में शामिल हुए और उसी के वीडियो अपनी-अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर शेयर किए.
हालांकि, दोनों ने एक साथ कोई तस्वीर या वीडियो शेयर नहीं की है. अनन्या ने आदित्य से कुछ घंटे पहले अपनी स्टोरी पोस्ट की थी, लेकिन एक्साइटेड फैंस कयास लगा रहे हैं कि दोनों साथ में वेकेशन मना रहे हैं.
पिछले एक साल से दोनों के डेटिंग की अफवाहें जोरों पर हैं. लेकिन दोनों ने इस पर बात नहीं की है. ना तो दोनों कभी साथ दिखते हैं और ना ही इसे लेकर कुछ कहते हैं. हालांकि कुछ समय पहले दोनों फैशन वीक में साथ रैंप वॉक करते दिखे थे जहां इस जोड़ी के खूब चर्चे हुए.
ये भी देखें : 'Jawan': Shah Rukh Khan ने फिल्म के डायरेक्टर Atlee का जताया आभार, Vijay Sethupathi को भी कहा शुक्रिया