बॉलीवुड स्टार्स अनन्या पांडे (Ananya Panday) और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) एक साथ फिर सुर्खियों में आए. हाल ही में, कथित लवबर्ड्स ने 'लैक्मे फैशन वीक' में अपनी केमिस्ट्री से रैंप पर लोगों का दिल जीत लिया. रूमर्ड कपल अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर के स्टाइलिश आउटफिट से प्यार हो गया. दोनों नेपैपराजी को पोज भी दिए. जहां उनकी केमिस्ट्री ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
जहां अनन्या ने अपने सेक्सी आउटफिट से सबका दिल जीत लिया, वहीं आदित्य रॉय कपूर ने सबसे स्टाइलिश आउटफिट में अपनी कथित गर्लफ्रेंड को कॉम्प्लीमेंट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. वह एक ब्लैक कलर के सूट में डैपर लग रहे थे, जिसमें एक ब्लेज़र, एक शर्ट और पैंट शामिल था. उनके ब्लेज़र और शर्ट में सर्कुलर पैटर्न में चमकदार प्रिंट थे. आदित्य ने अपने लुक को ब्लैक फॉर्मल शूज, स्टेटमेंट रिंग्स और बैक-स्वेप्ट हेयरडू से पूरा किया था. कथित लवबर्ड्स ने रैंप पर कुछ मस्ती भरे पलों को साझा करते हुए सभी को हैरान कर दिया था.
ये भी देखें: Satish Kaushik Death: उलझती जा रही है सतीश कौशिक मौत की गुत्थी! दोस्ती की पत्नी का बयान होगा दर्ज