Ananya Panday and Aditya Roy Kapur captured at Goa airport: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी में शामिल होने के लिए सितारे गोवा पहुंच रहे हैं. उनके इस जश्न में शामिल होने के लिए एक्ट्रेस अनन्या पांडे रूमर्ड बॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर संग गोवा पहुंचीं. दोनों को एयरपोर्ट पर एक साथ स्पॉट किया गया. हालांकि मुंबई एयरपोर्ट पर दोनों अलग-अलग पहुंचे थे, लेकिन गोवा एयरपोर्ट पर दोनों एक साथ बाहर निकलते नजर आए.
इस दौरान अनन्या काफी सिंपल लुक में दिखी. उन्होंने व्हाइट टीशर्ट के साथ को-अर्ड सेट पहना था. वहीं एयरपोर्ट पर आदित्य व्हाइट टीशर्ट के साथ बैज पेंट में दिखे. उन्होंने सिर पर एक टोपी लगाई हुई थी. दोनों एक साथ कार से वेन्यू पर जाते हुए नजर आए.
अनन्या और आदित्य के अलावा बॉलीवुड के पावर कपल शाहिद कपूर और मीरा राजपूत भी शादी में शामिल होने के लिए गोवा पहुंच चुके हैं. शाहिद और मीरा एक साथ एयरपोर्ट पर पोज देते भी नजर आए. हालांकि दोनों इस दौरान कैजुअल लुक में दिखे.
इससे पहले कपल की शादी में शामिल होने के लिए शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा, आयुष्मान खुराना, ताहिरा कश्यप से लेकर अर्जुन कपूर से लेकर बॉलीवुड की कई हस्तियां गोवा पहुंच चुकी हैं.
रकुल और जैकी 21 फरवरी यानी आज शादी के बंधन में बंध जाएंगे. कहा जा रहा है कि रकुल और जैकी एक नहीं, दो बार शादी करने वाले हैं. कुल पंजाबी हैं. ऐसे में इनकी शादी 'आनंद कारज' (पंजाबी रीति रिवाज) से होगी. वहीं, जैकी सिंधी फैमिली से हैं, तो पंजाबी वेडिंग के साथ ही कपल सिंधी रीति-रिवाजों के साथ भी शादी करेंगे. यानी कपल की शादी जरा हटके होने वाली है.
ये भी देखें : Vikrant Massey के 2018 में किए श्रीराम-सीता वाले ट्वीट पर मचा बवाल, एक्टर ने ट्वीट डिलीट कर मांगी माफी