एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस ने दिवाली पर अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. पोस्ट में अनन्या पांडे कोरियोग्राफर फराह खान से माफी मांगती नजर आ रही हैं.
वीडियो में अनन्या दिवाली के लिए तैयार होती नजर आ रही हैं. पहले अनन्या वनपीस में फेसमास्क लगाए नजर आ रही हैं. इसके बाद लाल रंग की साड़ी पहनकर वह बेहद खूबसूरत लुक में दिख रही हैं. वीडियो में एक्ट्रेस फराह खान के गाने पर पोज देती नजर आ रही हैं.
एक्ट्रेस ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'इस दिवाली पर मेरा 'मैं हूं ना' मूमेंट.' कैप्शन में फराह खान को टैग करते हुए अनन्या ने उन्हें 'आई लव यू बोला है'. साथ में लिखा, 'किसी गलती पर माफ करना.'
अनन्या की पोस्ट पर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो अनन्या को आखिरी बार विजय देवरकोंडा के साथ 'लाइगर' में नजर आईं थी. एक्ट्रेस जल्द ही वह फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' में आयुष्मान खुराना के साथ नजर आएंगी.
ये भी देखें: Diwali 2022: शिल्पा शेट्टी की पार्टी में छाए अनिल-शमिता, एक्ट्रेस ने पैपाराजी को बांटी दिवाली की मिठाई