एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने सोमवार यानी 30 सितम्बर को मालदीव के एक रिसॉर्ट में अपना 25वां बर्थडे सेलिब्रेट किया, जिसकी कई बेहतरीन और रोमांटिक तस्वीरें एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. तस्वीरों में एक्ट्रेस कलरफुल मैक्सी ड्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
किसी तस्वीर में एक्ट्रेस डिलीशियस डिशेज खाते हुए दिखीं तो किसी तस्वीर में समुद्र के किनारे एक ओपन थिएटर में फिल्म देख रही हैं. वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट के मूताबिक, एक्ट्रेस आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) के साथ मालदीव गई थीं. फैंस उनकी इस तस्वीर पर खूब कमेंट कर रहे हैं.
तस्वीरों को शेयर करते हुए अनन्या ने लिखा, '25वां बर्थडे! बहुत ही शानदार, डिलीशियस डिशेज और धूप से भरा हुआ, धन्यवाद, धन्यवाद, सभी प्यार और गुड वाइब्स के लिए धन्यवाद, मैंने अपने बर्थडे से एक दिन पहले तीन इंद्रधनुष देखे और मुझे ऐसा लग रहा है कि यह एक काफी अच्छा इशारा है.'
अनन्या के कुछ फैंस ने कमेंट सेक्शन में उन्हें आदित्य रॉय कपूर का नाम लेकर चिढ़ाया. एक फैन ने लिखा, 'इसका क्रेडिट नाइट मैनेजर को जाता है.' तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आदित्य रॉय कपूर कैमरा मैन हैं.'
अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर की लव स्टोरी की चर्चाएं हर ओर सुनने को मिल रही है. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी इसे लेकर ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं दी है. कपल को कई बार रेस्तरां में स्पॉट किया जाता रहा है. हाल में मुंबई के एक रेस्तरां में अनन्या को आदित्य के कंधे पर सिर रखे देखा गया था, जहां दोनों बेहद खुश नजर आ रहे थे.
बात अनन्या की वर्क फ्रंट की करें तो एक्ट्रेस को आखिरी बार 'ड्रीम गर्ल 2' में आयुष्मान खुराना के साथ देखा गया था. एक्ट्रेस के पाइपलाइन में 'खो गए हम कहां', 'कॉल मी बा' नामक एक वेब शो और इसके अलावा वो दो और फिल्मों में दिखाई देंगी.
ये भी देखिए: 'Dunki': Shah Rukh Khan के बर्थडे पर रिलीज होगा फिल्म का टीजर, फैंस संग लाइव देखेंगे किंग खान