बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है जो वायरल हो रही है. इस फोटो में वह करिश्मा कपूर को कॉपी करती नजर आ रही है. दरअसल अनन्या इन दिनों आने वाली फिल्म 'लाइगर' के प्रमोशन में बिजी है. इस बीच उन्होंने इस क्यूट अंदाज में फोटो पोस्ट कर अपने फैंस का ध्यान खींचा है.
अनन्या ने फोटो में करिश्मा की तरह टॉप कैरी किया है और मस्ती भरे अंदाज में शीशे के सामने सेल्फी क्लिक की है. इस पोस्ट पर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा कि ये फोटो फिल्म लाइगर के शूट के समय की है, लोलो को अपनी प्रेरणा बताते हुए आगे लिखा कि मजेदार बात यह है कि मैं हर शूट पर इस तस्वीर को अपने साथ लेती हूं.
इस पोस्ट पर एक्ट्रेस करिश्मा कपूर यानी लोलो का जैसी ही ध्यान गया, उन्होंने खुश होकर लिखा, “ओह यह ए़डोरबल है, लव यू माय डॉल”. वही एक्ट्रेस करीना कपूर ने कमेंट किया कि “हमारी लोलो जैसा कोई नही”. फिर दूसरे कमेंट में लिखा “सो कूल यू लुक यू स्टार”. फिलहाल अनन्या की ये फोटो फैंस को खूब पसंद आ रही है. सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी ने भी इस पोस्ट पर कमेंट किया. उन्होंने करिश्मा की तस्वीर क्लिक करने का श्रेय लिया। उन्होंने लिखा, “मैंने लोलो की तस्वीर शूट की” .
वर्क फ्रंट की बात करें तो अनन्या जल्द ही करण जौहर की ‘लाइगर’ में साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा के साथ दिखाई देंगी। फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. वह अर्जुन वरेन सिंह की फिल्म ‘खो गए हम कहां’ में भी नजर आएंगी.
ये भी देखें: 'Koffee With Karan 7' में नजर आएंगे Kareena और Aamir, जानिए आमिर ने अपनी एक्स वाइफ्स के बारे में क्या कहा