एक्ट्रेस अनन्या पांडे बॉलीवुड में अपने एक्टिंग से लोगों का जीतने के बाद दुनियाभर में अपनी अदाएं बिखेर रही हैं. दरअसल, हाल में ही एक्ट्रेस ने अपना पहला इंटरनेशनल रनवे डेब्यू किया है. अनन्या ने राहुल मिश्रा के पेरिस हाउते कॉउचर वीक में रैंप वॉक किया, जहां अनन्या वीक में रैंप वॉक करने वाली सबसे कम उम्र की बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं.
रैंप वॉक करते हुए अनन्या एक शॉर्ट ब्लैक स्ट्रैपलेस ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थी. एक्ट्रेस ने वहां मौजूद लोगों का दिल जीत लिया. एक्ट्रेस के ड्रेस का मेन अट्रैक्शन टाइगर मॉथ के हाथ से बने गोलाकार मूर्तिकला ड्रेस थी. उनके रैंप वाॉ का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट तान्या घावरी इंस्टाग्राम पर फैशन शो की कई तस्वीरें और वीडियो शेयर की है, जिसका एक वीडियो अनन्या अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पर शेयर की है. जिसके कैप्शन में तान्या ने लिखा- हैलो बेबी गर्ल, कॉउचर की दुनिया में आपका स्वागत है अनन्या पांडे. पेरिस कॉउचर वीक में राहुल मिश्रा!!!'
ये भी देखिए: जब फिल्म Dor के डायरेक्टर ने ठुकरा दिया था Chak De India का एवरग्रीन सॉन्ग Maula Mere lele Meri Jaan