बॉलीवुड एक्टर अनन्या पांडे (Ananya Panday) के चचेरे भाई अहान पांडे (Ahaan Panday) जल्द ही अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. आदित्य चोपड़ा की यशराज फिल्म्स के बैनर तले यंग लव स्टोरी फिल्म से अहान अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले हैं, जिसका निर्देशन मोहित सूरी करने वाले हैं. चंकी पांडे के भतीजे अहान की पहली फिल्म की शूटिंग इसी साल के आखिर तक शुरू की जा सकती है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अहान को लगभग पांच साल पहले वाईआरएफ टैलेंट के तौर पर आदित्य चोपड़ा ने चुना था. उन्होंने खुद ही अपनी देखरेख में अहान की पूरी तैयारी कराई. अहान की लॉन्चिंग की चर्चा काफी समय से रही है और बुधवार को इस बात पर मुहर लग गई कि एक्ट्रेस का नाम फिल्म के लिए लॉक हो चुका है.
सूत्र बताया कि अहान की मोहित सूरी से मुलाकात बहुत अच्छी रही. फिल्म की कहानी के मुताबिक आहान के नाम पर मुहर लगाकर डायरेक्टर ने आगे की ट्रेनिंग शुरु की. इसके बाद मोहित सूरी ने अहान की लंबे अरसे तक ट्रेनिंग भी की है. अब जबकि मोहित को लगता है कि अहान अपनी पहली फिल्म के लिए तैयार हैं, फिल्म के प्री प्रोडक्शन पर काम शुरू हो गया है.
अहान अपनी पहली फिल्म के लिए तैयार हैं, फिल्म के प्री प्रोडक्शन पर काम शुरू हो गया है. हालांकि इस लव स्टोरी फिल्म की हीरोइन के नाम का एलान नहीं हुआ है. यशराज फिल्म्स ने अभी इसे सरप्राइज ही रखा है. मोहित सूरी 'आशिकी 2' और 'एक विलेन' जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपना कमाल दिखा चुकें हैं.
ये भी देखिए: Shah Rukh Khan ने मन्नत में बेटे AbRam और Aryan संग खेला फुटबॉल, किंग खान ने गोल कर जीता गेम