बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) की बहन और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अलाना पांडे (Alanna Panday) इन दिनों प्रेंग्नेंसी को एन्जॉय कर रही है. अब अलाना ने बेबी शॉवर पार्टी का आयोजन किया है, जहां बिपाशा पति करण के साथ , लारा दत्ता, गौरी खान महीप कपूर और सलमान खान की मां सलमा और हेलन समेत कई सितारे नजर आए.
वहीं अनन्या से रिलेशनशिप की खबरों के बीच इस खास पार्टी में आदित्य रॉय कपूर भी नजर आए. बीते साल मार्च में अलाना पांडे ने इवोर मैक्रे (Ivor McCray) ने हिंदू रीति रिवाज से शादी की थी. अब शादी के करीब एक साल बाद ये कपल पेरेंट्स बनने जा रहा है. ऐसे में मुंबई में पांडे परिवार ने अलावा के लिए बेबी शावर पार्टी का आयोजन किया जिसमे कई बड़े-बड़े फिल्में सितारें भी शामिल हुए.
बुधवार को अलाना ने सोशल मीडिया पर आने वाले बेबी का जेंडर रिवील किया था.
आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे का रिश्ता अब बॉलीवुड गलियारों में मशहूर हो चुका है. ऐसे में पांडे फैमिली के फंक्शन में आदित्य न हो, ऐसा हो नहीं सकता। इस मौके पर एक्टर ब्लू कलरल की डेनिम शर्ट और जींस में नजर आए.
ये भी देखें: Allu Arjun 'पुष्पा 2' की शूटिंग के बिजी शेड्यूल में पहुंचे RTO ऑफिस, जानिए क्या है मामला