हाल ही में इटली में छुट्टियां बिताकर लौटी अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने काम पर वापसी कर ली है. मंगलवार को एक्ट्रेस ने रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) संग तस्वीरें शेयर कीं. जो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. ब्रह्मास्त्र स्टारर रणबीर कपूर संग इन तस्वीरों के कैप्शन में अनन्या पांडे ने लिखा है कि- नया दिन, नया शूट, मेरे सबसे पसंदीदा बेस्ट फ्रेंड, #दोस्त अस्त्र.
दोनों की तस्वीरों पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक खूब लाइक और कमेंट कर रहे हैं. खबरों के मुताबिक आने वाले समय में एक प्रोजेक्ट के लिए अनन्या पांडे और रणबीर कपूर की एक साथ नजर आने वाले हैं. जिसकी शूटिंग की जानकारी अनन्या की इस पोस्ट के जरिए आसानी से मिल जाएगी.
अनन्या की अपकमिंग फिल्मों के बारे में तो एक्ट्रेस आयुष्मान खुराना की सुपरहिट फिल्म ड्रीम गर्ल के सीक्वल (Dream Girl 2) में लीड करती दिखेंगी. वहीं, रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ फिल्म 'एनीमल' में नजर आएंगे.
ये भी देखें : Alia Bhatt के लिए बेबी शॉवर प्लान कर रही हैं नीतू कपूर और सोनी राजदान!, ये गेस्ट हो सकते हैं शामिल