Ananya Panday flaunts heart-shaped balloon and flowers: बॉलीवुड में जहां कई कपल वैलेंटाइन डे मना रहे हैं वहीं एक्ट्रेस अनन्या पांडे भी अपने वैलेंटाइन गिफ्ट को लेकर सुर्खियों में हैं. दरअसल अनन्या ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वैलेंटाइन गिफ्ट की झलक दिखाई है. शेयर की गई एक फोटो में वो कार में बैठे हुए एक रेड कलर के दिल की शेप वाला गुब्बारा पकड़े हुए दिखाई दे रही हैं. दूसरी तस्वीर में वो फूलों का गुलदस्ता लिए हुए दिखाई दे रही हैं.
हालांकि अनन्या ने ये गिफ्ट देने वाले का नाम नहीं बताया है लेकिन फैंस कयास लगा रहे हैं कि ये तोहफा उन्हे उनके कथित बॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर ने दिया है.
दरअसल, एक्टर आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे के अफेयर की खबरें अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो अनन्या आखिरी बार नेटफ्लिक्स रिलीज फिल्म 'खो गए हम कहां' में देखा गया था. फिल्म में सिद्धांत चतुवेर्दी और आदर्श गौरव भी मुख्य भूमिका में थे.
इसके अलावा अनन्या पांडे के पास कई और प्रोजेक्ट भी हैं. उनमें से एक विक्रमादित्य मोटवाने की अगली फिल्म है. कहा जा रहा है कि वह अक्षय कुमार के साथ भी एक फिल्म कर रही हैं.
वहीं आदित्य रॉय कपूर को आखिरी बार मृणाल ठाकुर के साथ 'गुमराह' में देखा गया था. इसके अलावा वो अनुराग बसु की 'मेट्रो...इन डिनो' में दिखाई देंगे, जिसमें सारा अली खान, अली फज़ल, फातिमा सना शेख और कोंकणा सेन शर्मा भी अहम भूमिकाओं में हैं.
ये भी देखें : Poonam Pandey को झूठ पड़ा भारी, एक्ट्रेस और उनके पति पर 100 करोड़ रुपए की मानहानि का केस हुआ दर्ज