बॉलीवुड के सेलेब्स अपनी महंगी गाडियों में घूमते नजर आते हैं, अगर वह किसी दिन आम लोगों की तरह ऑटो में सवार होकर चल पड़े तो... अनन्या पांडे (Ananya panday) ने कुछ ऐसा ही किया..
ट्रैफिक से परेशान होकर या अपने आनंद के लिए ये किया, ये तो पता नहीं. लेकिन मुंबई की सड़कों पर धचके खाते हुए अनन्या अपनी दोस्त के साथ आटो की सवारी का लुफ्त लेते नजर आईं हैं, जिसका वीडियो अनन्या पांडे ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
अनन्या ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह खुद यात्रा को कैमरे में रिकॉर्ड करते नजर आईं और उनके साथ बैठी उनकी दोस्त कैमरे से मुंह छिपाते दिखाई दी. इस दौरान बैकग्राउंड में गाना बज रहा है, 'जरा हटके जरा बचके ये है बॉम्बे मेरी जान...'.
अनन्या के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनको आखिरी बार आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' (Dream Girl 2) में देखा गया था. अब वह जल्द ही 'खो गए हम कहां' में नजर आएंगी.
इस फिल्म में उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी स्क्रीन शेयर करेंगे. ये फिल्म नवंबर में सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इसके अलावा वह 'शंकरा' और 'कंट्रोल' में भी नजर आएंगी.
ये भी देखें: Ganapath screening में बेटे Yug के माथे पर किस करते दिखीं Kajol पहुंची, लोगों ने कहा- 'छोटा अजय देवगन'