रविवार को मुंबई में इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवार्ड्स (ITA) आयोजित किया गया. जहां अनिल कपूर (Anil Kapoor) , उनके बेटे हर्षवर्धन कपूर (Harshvardhan Kapoor) , वरुण धवन (Varun Dhawan) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) जैसी कई हस्तियां रेड कार्पेट पर ग्लैमरस अंदाज में नजर आईं.
अनिल कपूर और हर्षवर्धन स्टारर फिल्म 'थार' (Thar) ने इवेंट में खूब तारीफें बटोरी. हर्षवर्धन को बेस्ट एक्टर OTT का अवार्ड मिला, जबकि राज सिंह चौधरी ने फिल्म के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड जीता और श्रेया देव दूबे ने बेस्ट सिनेमैटोग्राफी का अवार्ड जीता.
1980 के दशक को फिल्माने वाली मूवी 'थार' में अनिल एक पुलिस वाले के रूप में नजर आए और हर्षवर्धन ने एक रहस्यमय एंटीक डीलर की भूमिका निभाई है. इस फिल्म में फातिमा सना शेख भी हैं.
नीना गुप्ता ने अपनी वेब सीरीज 'पंचायत सीजन 2' के लिए दो अवार्ड जीते. बेस्ट एक्टर कॉमेडी और बेस्ट एक्टर पॉपुलर का.
इस समारोह में वरुण धवन को दशक के बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला. रवीना टंडन, हुमा कुरैशी, निया शर्मा, दिशा परमार, महिमा चौधरी, भाग्यश्री बेटे और एक्टर अभिमन्यु दासानी और बेटी अवंतिका के साथ, फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री, सिकंदर खेर, जय भानुशाली और दिग्गज अभिनेता जीतेंद्र और राकेश रोशन भी पुरस्कार समारोह में शामिल हुए.
ये भी देखें: 'Pathaan' के रिलीज से पहले मां वैष्णों देवी मंदिर पहुंचे Shah Rukh Khan, टेका माथा